जयपुर : व्यापारी ने दिया एंटीक सिक्के सस्ते में बेचने का झांसा, ठगे 5 लाख रुपए

By: Ankur Sat, 30 Jan 2021 2:59:08

जयपुर : व्यापारी ने दिया एंटीक सिक्के सस्ते में बेचने का झांसा, ठगे 5 लाख रुपए

रुपयों की जरूरत बताकर एक व्यापारी को खुदाई में निकले एंटीक सिक्के सस्ते में बेचने का झांसा देकर पांच लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मालवीय नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित महारानी फार्म निवासी विद्या अमित काला ने बताया कि 8 जनवरी को बापू नगर स्थित गणेश मार्ग पर एक राहगीर मिला। उसने खुद का नाम धर्म कुमार बताया। बातचीत में धर्म कुमार ने बताया कि उसकी बेटी की शादी है। घर की आर्थिक स्थिति खराब है। बेटी की शादी के लिए रुपए नहीं है। लेकिन, उनके पास खुदाई में निकले काफी प्राचीन सिक्के हैं। जिन्हें वे कुछ रकम के बदले में दे सकते हैं।

फिर शातिर ठग ने संतोष कुमार नाम के व्यक्ति को खुद का भाई बताकर पीड़ित अमित काला से बात करवाई। उसने खुद को जगतपुरा में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार के पास काम करना बताते हुए 10 जनवरी को जगतपुरा पुलिया के नीचे मिलने बुलाया। तब पीड़ित अमित काला शातिर ठगों की बातों में आकर पत्नी के साथ जगतपुरा पुलिया पहुंचे। वहां उन्हें धर्म कुमार, संतोष व उसकी पत्नी मौजूद मिले। उन्होंने एक गहने में जड़ा मोती तोड़कर उसकी जांच परख करवाने के लिए दी। पीड़ित ने जांच करवाई तब वह मोती सोने का निकला।

5 लाख रुपए में तय हुआ था सौदा

पुलिस के मुताबिक, शातिर ठगों ने अमित काला से पहले एंटीक सिक्के और गहने देने की एवज में 20 लाख रुपयों की मांग की। तब पीड़ित ने खरीदने से मना कर दिया। लेकिन, ठगों ने कई बार फोन कर अमित काला को विश्वास में लिया और पांच लाख रुपए में सिक्के और गहने देने का सौदा तय कर लिया। उन्होंने दोबारा 12 जनवरी को पीड़ित दंपती को जगतपुरा पुलिया बुलाया। पीड़ित की कार में बैठकर बातचीत के बाद फोटो खिंचवाकर पैसे लिए और नकली सामान देकर फरार हो गए। पीड़ित ने जब इन गहनों को चैक करवाया। तब वे सब नकली होना सामने आया।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : लिफ्ट देने के बहाने राहगीरों से करते थे लूट, पकडे गए गैंग के दो बदमाश

# झुंझुनू : 20 फरवरी को कराए जाएंगे विद्याविहार नगरपालिका में पार्षद चुनाव, अध्यक्ष चयन 1 मार्च को

# जयपुर : आयुर्वेद अस्पताल के कंपाउंडर ने खोल डाला खुद का हॉस्पिटल, नहीं एलौपेथी की कोई डिग्री, गिरफ्तार

# उदयपुर : यमराज खुद सिखा रहे ट्रैफिक के नियम, बोले- यही हाल रहा तो बहुत जल्द लेने आ जाऊंगा

# जोधपुर : पुलिस को मिली 48 घंटे में सफलता, दो नकबजन के साथ ज्वैलर गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com